रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। गत रात्रि हुई बारिश के कारण जहां पिंडर घाटी के सामान्य यातायात पर विपरीत प्रभाव पड़ हैं। वही क्षेत्र की प्रमुख नदियों पिंडर,कैल एवं प्राणमती नदियों का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। निर्माण खंड लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद टम्टा ने बताया कि गत रात्रि हुई भारी बारिश के चलते नंदा देवी राजजात राजमार्ग थराली -देवाल-वांण किमी 10 में मलवा आने के कारण कुछ घंटों तक यातायात के लिए बंद रहा, बुधवार को जेसीबी मशीन की मदद से इस मार्ग को प्रातः काल 7.30 यातायात के लिए खोल लिया गया हैं। इसी तरह ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग के किमी 18 में पिंडर नदी के ऊपर बने मोटर पुल पर भारी मात्रा मलवा जमा हो गया था। जिससे इस पुल से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी। यहां पर भी जेसीबी मशीन से मलवा हटा कर पुल से यातायात बहाल कर दिया गया हैं। थराली के सोल डुंग्री क्षेत्र के अंतर्गत डुंग्री-रतगांव मोटर सड़क किमी 2 एवं 3 में बंद हो गई हैं,जिसे खोलने के प्रयास जारी हैं। उधर देवाल खेता मोटर सड़क पर भी किमी 2 एवं 16 में भारी मात्रा में मलवा आने के कारण सड़क यातायात के लिए बंद पड़ी हुई हैं। यहां पर भी जेसीबी मशीन भेज दी गई हैं। इधर लगातार हो रही बारिश के कारण पिंडर क्षेत्र की नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया हैं।