रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग की मन्दाकिनी नदी क्षेत्रान्तर्गत सभी लोगों को आवश्यक जानकारी दी जा रही है कि कल 04, जुलाई,2024 गुरुवार को सिंगोली भटवारी जल विद्युत परियोजना के कुंड बैराज से *प्रातः 10:00 बजे से लेकर दोपहर 02:00 बजे* तक सभी गेटों से पानी छोड़ा जाएगा l प्रबंधन’ सिंगोली भटवारी जल विद्युत परियोजना द्वारा बताया गया कि सिल्ट फ्लैशिंग हेतु ऐसा किया जाना अति आवश्यक है।जिस वजह से मंदाकिनी नदी का जल स्तर एवं जल प्रवाह और अधिक बढ़ेगा l वहीं मन्दाकिनी नदी के आसपास रह रहे लोगों को इस बारे में सचेत किया जा रहा है कि आप लोग स्वयं भी और साथ ही अपने मवेशियों को सुरक्षा की दृष्टि से नदी की ओर ना जाने दें