रिपोर्टर- धनवीर कुंमाई
मसूरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भट्ट के समीप आज सुबह एक कार देहरादून से मसूरी आते समय भट्टा गांव के समीप मोड पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी । जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस विभाग को दी गयी थाना प्रभारी द्वारा जानकारी दी गई की सूचना प्राप्त होते ही 108 वह अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया
इसके पश्चात विभाग तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचे व टाटा टियागो UK07 FJ 6751कार जो की मुख्य मार्ग से लगभग 30 मीटर गहरी खाई में एक पेड़ से लटकी हुयी थी ।जिसमें सवार 6 घायलों को बाहर निकाल कर सड़क पर लाया गया व एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल भिजवाया गया ।
कार में कुल 6 सवारियाँ थी जिनमें तीन पुरुष व तीन महिलाएं थी । पूछताछ से घटना का कारण ड्राइवर को सुबह झपकी आना बताया गया।जिसकी जांच अभी जारी बताई जा रही है
घायलों के नाम निम्नलिखित है –
1- दिलीप सिंह (ड्राइवर)
2- भवानी सिंह रावत (कार स्वामी)
3- गिरीश सिंह
4- मोना (नेपाल)
5- सपना (नेपाल)
6- मीना (नेपाल)