रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। थराली -देवाल-वांण नंदा देवी राजजात राजमार्ग पर पहाड़ी से गिरी चट्टान की चपेट में आने से स्कूटी सवार की आक्समिक मौत के शोक में थराली का राड़ीबगड़ बाजार दोपहर तक बंद रहा। जबकि मृतक का गमगीन माहौल के बीच पिंडर नदी के तट पर स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया हैं। बुधवार की देर सायं थराली -देवाल-वांण राजमार्ग पर किमी 10 में ग्वालदम तिराहे से पहले तलसारी नामक स्थान पर अचानक मार्ग की पहाड़ी से चट्टान आ गिरा थी इसी दौरान यहां से स्कूटी सवार तीन युवक स्कूटी नंबर यूके 14 ए 4940 गुजर रहे थे। मलवे की चपेट में आने से थराली के राड़ीबगड़ के 21 वर्षीय नितीन चंदोला पुत्र गिरीश चंदोला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि थराली के ही राड़ीबगड़ निवासी 30 वर्षीय सतीश नेगी पुत्र संग्राम सिंह चालक एवं 24 वर्षीय सागर जोशी पुत्र प्रमोद कुमार घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया हैं। युवक की आक्समिक मौत पर गुरुवार को राड़ीबगड़ बाजार शौक में बंद रहा, जबकि उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद राड़ीबगड़ के पास पिंडर नदी स्थित श्मशान घाट में गमगीन माहौल के बीच उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया हैं।