रिपोर्ट: प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। श्री राम अपनी नगरी अयोध्या मे विराजमान होकर अब अपने भक्तों को जल्द ही दर्शन देंगे। रामलला प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या जाने के लिए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे हरिद्वार महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़ा एवं दक्षिणी काली पीठाधीश्वर आचार्य कैलाशानंद, महामंडलेश्वर स्वामी राघवेंद्रचार्य और बद्री केदार समिति अध्यक्ष अजेंद अजय महामंडलेश्वर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज ने कहा कि इस दिन का सभी सनातनियों, कार सेवकों और राम मंदिर में बलिदान देने वाले परिवारों का पांच शताब्दियों से इंतजार था वह पूरा होने जा रहा है। भव्य राम मंदिर में प्रभु श्री राम विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देने वाले है। महामंडलेश्वर स्वामी राघवेंद्र आचार्य ने कहा कि 22 जनवरी का दिन सनातनी हिंदुओं के लिए गौरव का दिन होगा और रामलला प्राण प्रतिष्ठा और दर्शन के पूरा विश्व साक्षी होने जा रहा है।बद्री केदार समिति अध्यक्ष अजेन्द अजय ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि रामलला अयोध्या में स्थापित होने जा रहे हैं।इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, विनीत मनवाल, ईश्वर रौथाण, अजय उनियाल, प्रदीप रावत, विकास नेगी, आयुष त्यागी, जगावर सिंह, कमल रावत और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।