रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: जनपद रूद्रप्रयाग सहित उत्तराखंड के लिए बडी दुखद खबर सामने आईं हैं, केदारनाथ विधान सभा की विधायक शैलारानी रावत का बीती देर रात्रि को देहरादून मैक्स अस्पताल में निधान हो गया, वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं। वही विधायक शैलारानी रावत के निधान का दुखद समाचार मिलते ही केदारनाथ रुद्रप्रयाग सहित उनके लाखों समर्थकों में शोक की लहर फैली गई और सभी अपनी लोकप्रिय विधायक के प्रति नम आंखों से दुःख जाता रहे है।
स्व० श्रीमती शैलारानी रावत जी* की अंतिम शव यात्रा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम
10 जुलाई 2024
9:00 पिनाकल रेजीडेंसी राजपुर रोड देहरादून आवास पर श्रद्धांजलि।
10:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय बलवीर रोड देहरादून में श्रद्धांजलि।
4:00 बजे शांय : भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में श्रद्धांजलि एवं शोक सभा।
6:00 बजे: अगस्त्यमुनि आवास पर श्रद्धांजलि एवं शोक सभा।
दिनांक: 11 जुलाई 2024
सुबह 7 बजे से 8 बजे तक: स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में श्रद्धांजलि एवं शोक सभा।
11:00 बजे: मा0 स्व० विधायक जी की अंतिम इच्छानुसार त्रिवेणी घाट विद्यापीठ गुप्तकाशी कालीमठ रोड में पार्थिव शरीर का विधिवत अंतिम संस्कार एवं पंच तत्व में विलीन।