डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के नगर पालिका स्तरीय ट्रायल शुक्रवार को पब्लिक इंटर कालेज में संपन्न हुए। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि खेल हमारी शारीरिक और मानसिक स्थिति को सुधारने का अद्वितीय माध्यम है और सरकार की इस योजना से खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से प्रोत्साहन एवं संबल मिलता है। शारीरिक शिक्षक अवधेश सेमवाल ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों का खेल कौशल विकसित किये जाने एवं उनकी खेल उपलब्धियों को बढ़ावा दिये जाने के लिए इस प्रकार की योजना से प्रदेश भर के खिलाड़ी लाभान्वित हो रहे हैं। चयनकर्ता राजीव शर्मा ने कहा कि खेलों से जुड़े रहने एवं अधिक मनोयोग से खेलो में प्रतिभाग किये जाने तथा भविष्य के लिए खिलाड़ी तैयार करने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रति वर्ष मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के अन्तर्गत खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष आवश्यक बैट्री टेस्ट एवं उसकी दक्षता के आधार पर चयनित किया जाता है। इस मौके पर शिक्षक आलोक जोशी, अश्वनी कुमार गुप्ता, सुदेश सहगल राजीव कंडवाल समेत अन्य छात्र–छात्राएं मौजूद रहे। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जनपद देहरादून के 8 वर्ष से 14 वर्ष तक (08 से 09 वर्ष, 09 से 10 वर्ष, 10 से 11 वर्ष, 11 से 12 वर्ष, 12 से 13 वर्ष एवं 13 से 14 वर्ष) आयु के प्रत्येक आयु वर्ग से 25 बालक एवं 25 बालिका खिलाड़ी इस प्रकार 300 उदीयमान खिलाड़ियों (150 बालक एवं 150 बालिकाओं) को रू० 1500/- प्रतिमाह / प्रति सदस्य की दर से छात्रवृत्ति के रूप में दिये जाने हेतु विभिन्न स्तरों में आयोजित होने वाले चयन ट्रायल्स की निर्धारित किए गए हैं। चयन ट्रायल्स की प्रक्रिया बैटरी टैस्ट (पीसैट) के आधार पर सम्पन्न की जायेगी। 30 मी० फ्लाईंग स्टार्ट (2) 6×10 मी० शटल रन (3) 600 मी० रन (4) स्टेण्डिंग ब्राड जम्प मेडिसन बॉल थ्रो (6) फॉरवर्ड बैंड रीच न्याय पंचायत स्तरीय चयन ट्रायल में सम्बन्धित न्याय पंचायतों के समस्त विद्यालयों से प्रत्येक आयु वर्ग में 02 बालक एवं 02 बालिका प्रतिभाग करेंगे। जनपद स्तरीय चयन ट्रायल्स में प्रत्येक विकासखण्ड से प्रत्येक आयु वर्ग में 06 बालक एवं 06 बालिकायें एवं प्रत्येक नगर पालिका से प्रत्येक आयु वर्ग में 03 बालक एवं 03 बालिकायें प्रतिभाग करेंगे। आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबकु की सत्यापित छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जिला खेल कार्यालय, देहरादून एवं खेल विभाग की वैबसाईट www.sprts.uk.gov.in/scholarship से प्राप्त की जा सकती है।