रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। सरस्वती शिशु मंदिर थराली में एक दिवसीय खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में 100, 200 एवं 400 मीटर बालक वर्ग में नयंश एवं बालिका वर्ग में अग्यमता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शनिवार को रामलीला मैदान में आयोजित खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंधक गंगा सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ ही बच्चों को खेलकूद सहित अन्य तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए इससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद गोस्वामी ने कहा जो बालक, बालिकाएं इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे उनका उसको क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
इसके बाद आयोजित प्रतियोगिताओं के तहत 100,200 एवं 400 मीटर दौड़ में नयंशा व अग्यमता ने प्रथम,अमन व अनुष्का ने द्वितीय एवं सुरेंद्र व तनु के तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में अमन, सुरेंद्र,अंश, कुनाल, चिराग,गौरांश व रजय की टीम ने जीती। इसके अलावा खेलकूद के तहत खो-खो,लंबी कूद, ऊंची कूद,चक्का फेंक,गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। बौद्धिक प्रतियोगिता के तहत विज्ञान प्रश्न मंच में अनुष्का, पल्लवी, नयंश की टीम एवं सांस्कृतिक प्रश्न मंच में अग्यमता,सपना व शिवांस की टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडे, आचार्य कुशलानंद लौहिया, ममता देवी,रेखा देवी, उर्मिला देवी, स्वाति रावत, गंभीर सिंह आद ने प्रतियोगिताओं को सम्पन्न करने में सक्रिय भूमिका निभाई।