डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। हरेला पर्व के चलते राज्य किसान सैनिक एकता मंच द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत डोईवाला ब्लॉक के सिमलास ग्रांट और कुडकावाला में विभिन्न प्रकार के छायादार वृक्ष लगाए गए। शनिवार को सिमलास ग्रांट में किसान एकता मंच के प्रदेश महासचिव दरपान बोरा और कुड़कावाला में मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम पांचाल की देखरेख में पौधे लगाये गए। कार्यक्रम का शुभारंभ 91 वर्षीय गोविन्दी बोरा ने पौधारोपण कर किया। गोविन्दी बोरा की आयु काफी होने के बावजूद भी वे इस प्रकार के कार्यकमों में अपनी भूमिका निभा रही हैं और लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हैं। महासचिव दरपान बोरा ने कहा कि आज की युवा पीढी को ऐसे लोगों से प्रेरणा लेकर इस प्रकार के कार्यकमों में भागीदारी करनी चाहिए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमपांचाल ने कहा कि बीते कई वर्षों से कुड़कावाला मोक्षधाम में समय-समय पर पौधे लगाए जा रहे हैं तथा उनकी देखरेख भी निरन्तर की जा रही है। संरक्षक उदय चन्द पाल ने कहा कि छोटे पौधों को अपनी संतान की तरह पालने-पोसने की आवश्यकता होती है। यदि इनकी देखरेख सही प्रकार से की जाए तो ये हमारे पर्यावरण को सन्तुलित करने में सहायक सिद्ध होंगे। चारों ओर हरियाली होगी और वातावरण में प्राण वायु ऑक्सीजन भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में गोविन्द सिंह बोरा, पुष्कर सिंह, नरेन्द्र सिंह जी, कै० चतर सिंह, कमल बोरा, दीवान सिंह कन्याल, अनिल लोधी, किशन सिंह नेगी, सुरेन्द्र सिंह नेगी, सूरत सिंह रावत, हरबंस प्रजापति, नजीर अहमद आदि थे।