डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका डोईवाला के हंसूवाला क्षेत्र में पानी के लो प्रेशर की समस्या से लोग परेशान हैं। शनिवार को काफी संख्या में स्थानीय निवासी जल संस्थान डोईवाला पहुंचे। जहां उन्होंने जल संस्थान पर प्रयाप्त पानी न देने तथा अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और दो दिनों का अल्टीमेटम दिया। सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने बताया कि जल संस्थान द्वारा पिछले चार महीनों से हंसूवाला में प्रयाप्त मात्रा में पानी नही दिया है। उन्होंने बताया कि बीते 04 माह से लगातार विभाग को शिकायत की जा रही है लेकिन विभाग द्वारा कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। जिससे आमजन के अलावा पशुओं को भी पानी नहीं मिल रहा है। स्थानीय लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है।स्थानीय लोगों का कहना है की पिछले चार महीनों के बिल का भुगतान नहीं करेंगे। जब घर तक प्रयाप्त पानी पहुंच ही नहीं तो बिल भुगतान किस बात का करना है। लोगों ने कहा कि यदि दो दिन के भीतर पानी सुचारू रूप से नही पहुंचा तो उनके द्वारा धरना प्रदर्शन और आदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जल संस्थान की होगी। प्रदर्शन करने वालो में अब्दुल गनी, तौकीर हसन, मोहम्मद जमाल, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद हसन, साहुद आशिक, अब्दुल वाहिद, आशिक आदिल, अब्दुल मलिक, इलियास, इकराम आदि लोग मौजूद थे।