रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। बहुप्रतीक्षित थराली -घाट(नंदानगर) 12.500 किमी के अंतर्गत 4.275 किमी मोटर सड़क निर्माण की प्रक्रिया के तहत वन विभाग पौड़ी गढ़वाल के कंजरवेटर ने लोनिवि थराली के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया। पिछले चार दशकों से पिंडर घाटी को घाट क्षेत्र से सीधे यातायात से जोड़ने की दोनों क्षेत्रों की जनता मांग करते आ रही हैं। किंतु आज तक भी यह मांग पूरी नही हो सकी हैं। लोनिवि थराली के अनुसार थराली से घाट -नंदानगर को जोड़ने के लिए थराली की सीमा तक 12.500 किमी सड़क की आवश्यकता है। इसके तहत राज्य सरकार ने इस सड़क को आगे बढ़ाने के तहत 4.275 किमी निर्माण की स्वीकृति दी हैं। इस सड़क पर बांज वृक्षों के होने के तहत वन विभाग के कंजरवेटर ने मंगलवार को प्रस्ताल सड़क का स्थलीय निरीक्षण कर लोनिवि एवं वन विभाग के अधिकारियों के अलावा स्थानीय ग्रामीणों से आवश्यक जानकारियां प्राप्त की।इस मौके पर बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे, लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता, सहायक अभियंता जेपी टम्टा,मध्य पिंडर रेंज थराली के रेंजर हरीश थपलियाल, अलकनंदा भूमि संरक्षण थराली के रेंजर रविंद्र निराला आदि मौजूद थे।