रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। नगर पंचायत थराली के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन थराली के सिविल जज जूनियर डिवीजन देवांश राठौर की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इस मौके पर सिविल जज ने कानून जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण को बढ़ाने के लिए पौधारोपण को जरूरी बताया। शिविर में सिविल जज जूनियर डीविजन देवांश राठौर ने कहां की हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए अधिकाधिक पौधारोपण किए जाने एवं उनका संरक्षण किए जाने पर बल दिया।इस मौके पर जज ने कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि महिला के प्रति होने वाले अपराधों की जानकारी दी। इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल ने नगर क्षेत्र को स्वच्छ रखने एवं नगर को हरभरा करने के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।इस मौके पर पंचायत के ब्रांड एंबेसडर रमेश चंद्र थपलियाल ने विधिक सेवा प्राधिकरण के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जय सिंह बिष्ट ललित मिश्रा आदि ने कानूनी जानकारी दी। इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी सहित कई नागरिकों ने प्रतिभाग किया।