रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
मसूरी उत्तराखंड । भारी मूसलाधार बरसात के कारण जगह-जगह भू धसाव कि घटना बढ़ी पर्वतों की रानी मसूरी में विगत दिनों से हो रही भारी मूसलाधार बरसात के कारण जगह-जगह भू धसाव, पुश्तें गिरने व पहाड़ों से टूटकर पत्थर गिरने की घटनाएं बढ़ी है। कल रात्रि को हुई भारी मूसलाधार बरसात के कारण स्टेला काटेज से तिब्बतन मार्केट को जाने वाला मार्ग पुश्तें सहित नीचे धस गया जिसके कारण स्टेला काटेज से तिब्बतन मार्केट का सम्पर्क टूट गया व मार्ग का मलवा मसूरी देहरादून रोड तक पहुंच गया वहीं दूसरी ओर किताब घर मुख्य मार्ग पर ऊपर पहाड़ी से चट्टान के टुकड़े माल रोड़ पर जा गिरे पत्थरों का आकार बड़ा होने के कारण माल रोड़ पर यूपीसीएल के द्वारा लगाए गयी फिडर पिलर मशीन के परखच्चे उड़ गए इस सम्बन्ध में एसडीओ पंकज थपलियाल ने जानकारी दी कि इस मशीन कि लागत लगभग डेढ़ लाख रुपए आतीं हैं गनीमत रही कि उस समय माल रोड पर कोई वाहन व राहगीर इसकी चपेट में नहीं आया वर्ना अप्रीय घटना घट सकतीं थीं