रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम,यातायात को सुगम तथा सुरक्षित बनाने के साथ-साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सभी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जनपद रूद्रप्रयाग के यातायात पुलिस निरीक्षक श्याम लाल के नेतृत्व में यातायात पुलिस एवं कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा चौकी जवाड़ी बाई पास में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान पुलिस के स्तर से जनपद क्षेत्रान्तर्गत आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गयी।चैकिंग के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर प्रयोग करने वाले 25 व्यक्तियों तथा रैश ड्राइविंग तथा बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन संचालन करने वाले 15 व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी है।जनपद पुलिस का यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान निरन्तर जारी है।