देहरादून। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति एनके जोशी से परीक्षा परिणाम में आ रही त्रुटि के सुधारीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमे बताया की हाल ही में जो परीक्षा परिणाम बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर का आया है उसमे राजकीय महाविद्यालय मालदेवता, डोईवाला, डाकपत्थर समेत अन्य महाविद्यालयों के काफी संख्या में छात्र छात्राओं को फैल किया गया है और बैक प्रदर्शित की गई है। छात्र नेता आदर्श राठौर ने बताया की जिस समय परीक्षा परिणाम घोषित होता है उस समय छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम पास दिखाई देता और फिर दूसरे दिन परीक्षा परिणाम को चेक करते है तो उनको फैल और उनके जो अंक प्राप्त हुए होते हैं वो जीरो कर दिए जाते है इन सभी को देखते हुए छात्र हित में सभी छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम सही किया जाए। इन सभी छात्र छात्राओं की समस्या को लेकर छात्र नेताओं ने श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति क़ो बीए, बीएससी और बीकॉम के छात्रों के परीक्षा परिणाम मे हुए त्रुटियों के सुधार के सम्बन्ध मे ज्ञापन प्रेषित किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा बीए के एलिक्टिव, बीकॉम के उद्यमिता, बीएससी केमिस्ट्री के छात्रों को लगभग सभी छात्रों क़ो फेल दिखाया गया है। छात्र नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि जल्द से जल्द रिजल्ट मे सुधार नहीं किया जाता है तो पूरा छात्रसंघ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट, सह सचिव महासंघ रोहन सरपाल, निर्देश चौहान, नम्रता मखलोगा, अंशुल भंडारी आदि उपस्थित रहे।