रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। ठेकेदार संघ थराली ने सिंचाई खंड थराली में स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति किए जाने,निर्माण खंड लोनिवि थराली में अभियंताओं की नियुक्ति के साथ ही ठेकेदारों की तमाम समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा को एक ज्ञापन भेजा। विधायक भूपाल राम टम्टा को भेजें ज्ञापन में ठेकेदारों ने कहा कि तमाम सरकारी विभागों के द्वारा बड़ी, बड़ी निविदाएं आमंत्रित किए जा रहे हैं। जिससे छोटे एवं मझोले ठेकेदार बेरोजगार हो गए हैं, इसके साथ ही कार्यों की गुणवत्ता भी घटती आ रही हैं। इसके अलावा रायल्टी को दुगुना किए जाने, ठेकेदारी के पंजीकरण, अनुभव प्रमाण पत्रों को पूर्व की भांति बनाने,डी क्लास के पंजीकरण में अनुभव की अनुवारिता समाप्त किए जाने के अलावा पिछले तीन वर्षों से सिंचाई खंड थराली में नियमित अधिशासी अभियंता के रिक्त पद को भरें जाने एवं लोनिवि थराली में अभियंताओं के पदों पर नियुक्ति किए जाने की मांग करते हुए विधायक से इन मामलों को शासन स्तर पर उठाने की मांग की हैं। ठेकेदार संघ के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, संरक्षक महावीर बिष्ट, कोषाध्यक्ष किशोर घुनियाल, सचिव केदार दत्त कुनियाल,खिलाप दानू, रणजीत सिंह बिष्ट, हरी कृष्ण पांडे, दिनेश कुनियाल, बलवंत सिंह दानू, महिपाल सिंह, युवराज बसेड़ा,जगत सिंह बिष्ट, हरेंद्र कोटेड़ी, भवानी दत्त जोशी,कंचन बिष्ट, भास्कर पांडे, राकेश कुमार, दर्शन नेगी,सूना वार्ड के क्षेपंस हरेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।