रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। ठेकेदार संघ थराली ने सिंचाई खंड थराली पर भारी अनियमित्ताओं का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजा जिसमें सिंचाई खंड के पिछले तीन सालों की एसआईटी जांच की मांग करते हुए अगस्त माह से आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं। तहसील थराली के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मदन सिंह को सीएम को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि पिछले तीन सालों से यहां पर अधिशासी अभियंता का पद रिक्त पड़ा हुआ हैं। इसका अतरिक्त प्रभार इसी खंड में 2014 से कार्यरत सहायक अभियंता राजकुमार चौधरी को दिया गया हैं। आरोप लगाया गया हैं कि प्रभारी ईई के द्वारा नियम कानूनों को ताक पर रख कर अपने चहेते ठेकेदारों को मनमाने ढंग से कार्यों का वितरण किया जा रहा है। जिससे प्रति वर्ष भारी राजस्व की सरकार को हानी हो रही हैं।ज्ञापन में कहा गया हैं कि पिछले लंबे समय से अभियंता की विभिन्न स्तरों पर लगातार शिकायतें की जाती रही हैं किन्तु ऊंची राजनीतिक पहुंच के बल पर अभियंता का स्थानांतरण नही हो पा रहा है। ठेकेदारों ने सीएम से थराली खंड के द्वारा पिछले 3 सालों में किए गए कार्यों की एसआईटी जांच किए जाने,इस खंड में स्थाई अधिशासी अभियंता की तैनाती किए जाने की मांग करते हुए कहा कि दोनों मांगों पर उचित कार्रवाई नही होने पर थराली के ठेकेदार अगस्त माह से आंदोलन शुरू कर देंगे। ठेकेदार संघ देवाल के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, संरक्षक महावीर बिष्ट, कोषाध्यक्ष किशोर घुनियाल, सचिव केदार दत्त कुनियाल,खिलाप दानू, रणजीत सिंह बिष्ट, हरी कृष्ण पांडे, दिनेश कुनियाल, बलवंत सिंह दानू, महिपाल सिंह, युवराज बसेड़ा,जगत सिंह बिष्ट, हरेंद्र कोटेड़ी,कंचन बिष्ट, थराली के ठेकेदार भास्कर पांडे, राकेश कुमार, दर्शन नेगी,सूना वार्ड के क्षेपंस हरेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।