रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली /गौचर। सामुदायिक भागीदारी दिवस के साथ सात दिवसीय शिक्षा सप्ताह का जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में समापन हो गया हैं l 22 जुलाई से सात दिवसीय शिक्षण सप्ताह का प्रारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में हुआ था l कार्यक्रम के तहत प्रथम दिवस को अधिगम शिक्षण सामग्री निर्माण दिवस , द्वितीय दिवस में एफएलएन निर्माण दिवस, तृतीय दिवस को खेल दिवस, चतुर्थ दिवस को सांस्कृतिक दिवस, पंचम दिवस को कौशल डिजिटल पहल दिवस, छठे दिवस को मिशन लाइफ स्किल पोषण दिवस के रुप में मनाया गया l रविवार को सातवें दिवस को सामुदायिक भागीदारी दिवस के रूप में मनाया गया, इस मौके पर संस्थान में विभिन्न गतिविधियो का आयोजित किया गया l समापन समारोह में प्राचार्य आकाश सारस्वत ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि सामुदायिक सहभागिता के बलबूते किसी भी बड़े से बड़े कार्य को उसके अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है।इस मौके पर सूचना तकनीकी विभाग से विभागाध्यक्ष रविंद्र बर्त्वाल ने विद्यालय संचालन में सामुदायिक सहभागिता के महत्व एवं समुदाय की ताकत को स्पष्ट करते हुए कहा कि विद्यालय के तीन प्रमुख स्तंभ बच्चे ,अध्यापक और समुदाय हैं ,समुदाय के बिना विद्यालय की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।कार्यक्रम में प्रशिक्षु छात्र मोहित देवराडी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति की रूपरेखा और उसमें सामुदायिक सहभागिता के बिंदुओं को प्रकाश डाला,ने पंकज नौटियाल मनमोहक भजन,आशीष ने सर्व शिक्षा अभियान का मुख्य गीत प्रस्तुत किए इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सुंदर जौनसारी लोक गीत एवं नृत्य प्रस्तुति किए। कार्यक्रम में जिला संसाधन इकाई के विभागाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मैखुरी, मनीषा राणा, हर्षवर्धन गौड़ आदि ने विचार व्यक्त किए।