डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। रेलवे रोड़ स्थित आर्य समाज मंदिर डोईवाला में वेद प्रचार सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप आर्य समाज मंदिर की प्रधान ओकेश चौहान की अध्यक्षता में अंतरंग सभा की बैठक आहुत की गई। बैठक में वर्ष 2024–25 में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन एवं मंदिर भवन के निर्माण को लेकर योजना बनायी गई। प्रधान ओकेश चौहान ने बताया कि आर्य समाज मंदिर द्वारा समय समय पर विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को वेदों के प्रति अवलोकित किया जाता रहा है। इसी क्रम में जल्दी ही आर्य समाज मंदिर में वेद प्रचार सप्ताह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें घर घर जाकर लोगों को वेदो के प्रति अग्रसारित किया जाएगा। मंत्री वेद प्रकाश धीमान ने आर्य समाज मंदिर द्वारा किये कार्यों एव आय व्यय का लेखा जोखा रखा। इस मौके पर जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार, संगठन मंत्री तरोत्तम चौहान, उप प्रधान संजय सक्सेना, नेत्रपाल रोहिला, कोषाध्यक्ष जयदेव धीमान, हरीश चन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, रणवीर चौहान, मनीष धीमान, पिंकी देवी, सुदेश देवी, मीना सावन, पूनम प्रधान, धर्मेन्द्र कुमार, अर्चना वर्मा आदि उपस्तिथ थे।