डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 112वें संस्करण को नगर के सभी बूथों सुना गया। भानियावाला बूथ नंबर 77 मन की बात कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहां कि भाजपा सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े हुए व्यक्ति का भी सम्मान करती है। मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के साथ अडिग है। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के साथ साथ इस धरती मां के लिए भी पौधारोपण जरूर करना चाहिए जो हमें अन्न, जल और ऑक्सीजन देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 07 अगस्त को नेशनल हैंडलूम डे मनाया जाएगा, आजकल जिस तरह हैंडलूम उत्पादन में लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है वह वाकई में बहुत सफल और जबरदस्त है। अगस्त क्रांति का महीना है खादी खरीदने के लिए इससे बढ़िया अवसर और क्या होगा इसलिए खादी के वस्त्र जरूर खरीदें। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से 15 अगस्त को हर घर तिरंगा लगाने की भी अपील की है, तिरंगा लगाने के साथ सेल्फी भी अपलोड करें। उन्होंने क्षेत्रीय जनता की समस्या को सुना और उनका समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र मोगा, पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ थपलियाल, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता जोशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रभान पाल,जिला अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष रामकिशन,कार्यक्रम संयोजक और जिला मंत्री विनय कंडवाल, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी,जिला मंत्री उषा कोठारी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,निवर्तमान सभासद ईश्वर रौथाण, पुरुषोत्तम डोभाल,पंकज शर्मा,राममूर्ति ताई,प्रकाश कोठारी, नीरज प्रजापति,आदेश पवार, मनीष यादव, गुड्डू मिश्रा, राजेंद्र मनवाल, हृदय राम डोभाल, प्रेम कुमार, नितिन बड़थ्वाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।