डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के योग विभाग और नारायण योग आश्रम ट्रस्ट ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क योग चिकित्सा एवं नाडी विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में लोगों को नाडी विज्ञान से रोगों का उपचार संभव है इस बारे में कई जानकारियां दी गई। रविवार को नून्नावाला में आयोजित कार्यक्रम में नाडी विज्ञान विशेषज्ञ डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ने बताया कि वर्तमान में उपचार की विभिन्न पद्धतियां है लेकिन वह कितनी कारगर हैं इसका सही पता अभी तक नहीं चल पाया लेकिन नाडी विज्ञान से विभिन्न रोगों का उपचार संभव है। उन्होंने बताया कि मस्तिष्क को जैसा संदेश दिया जाता है वह उसी प्रकार का कार्य करने लगता है हमें अपने शरीर को इस रूप में रखना है, शिविर के दौरान उन्होंने विभिन्न रोगियों का उपचार नई विज्ञान के माध्यम से किया। कार्यक्रम आयोजक बलविंदर सिंह हैप्पी ने लोगों से कहा कि इस तरह की गतिविधियों से लोग नाडी विज्ञान के प्रति जागरूक बनते हैं। समाजसेवी राजन गोयल ने कहा कि ऐसे शिविर समय समय पर आयोजित किए जाने चाहिए। इस दौरान परमजीत सिंह, संतोष पंत, अंकुश पाल, अक्षय पाल, आदि मौजूद रहे।