रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
मसूरी –पर्वतों कि रानी मसूरी में विगत रात-भर हुई मूसलाधार बारिश के बाद जे०पी० बैंड़ से झड़ीपानी को जाने वाला मुख्य मार्ग जे०पी० होटल के समीप पेड़ गिर जाने के कारण अवरुद्ध हो गया जिस कारण वाहनों को वापस होकर वैकल्पिक मार्गों से जाना पड़ा। महिपाल पंवार द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन कि तरह वह आज दूध की सप्लाई हेतु इस मार्ग से जा रहे थे परंतु जेपी होटल से पहले मोड पर एक पेड़ धरासायी दिखा जिसके कारण इस मार्ग से आने-जाने वालों का रास्ता बन्द हो गया। यूपीसीएल कर्मचारी मौके पर आयें और उन्होंने बिजली के तारों को पेड़ से अलग किया परंतु किसी और विभाग के मौके पर पहुंचे कि कोई जानकारी नहीं है।बिजली विभाग के कर्मियों ने थोड़ी बहुत पेड़ की टहनी काटने का प्रयास किया परंतु उनके पास प्रयाप्त उपकरण न होने के कारण वह भी चले गए उन्होंने बताया कि रात से ही इस इलाके की बिजली भी बंद है और यातायात अवरूद्ध होने से वाहन स्वामियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।