रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। विकास खंड नारायणबगड़ के आपदा पीड़ित पंती के ग्रामीणों ने पंती गदेरे में सुरक्षा दिवालों का निर्माण किए जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन भेजा गया हैं। सोमवार को एसडीएम थराली अबरार अहमद के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजें गए ज्ञापन में कहा गया हैं कि पंती गांव के पास के गदेरे से पीएमजीएसवाई के तहत पंती -विनायक -हसकोटी मोटर सड़क का जो निर्माण कार्य किया गया है उसमें पानी की निकासी सही तरीके से नही किए जाने के कारण पंती गदेरे में 2021 में पहली बार,2022 में दूसरी बार एवं पिछ्ले दिनों 26 जुलाई को बाढ़ आई जिससे भारी मात्रा में व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक सम्पतियों को नुकसान हुआ हैं ।2021 से लगातार ग्रामीणों के द्वारा इस गदेरे में सुरक्षात्मक दिवालों के निर्माण करने सहित अन्य उपाय करने की मांग करते आ रहे हैं किन्तु किसी भी स्तर पर उनकी मांगों पर ध्यान नही दिया जा रहा है। कहा है कि पिछले दिनों आई बाढ में गदेरे में भारी मात्रा में बड़े, बड़े बोल्डर गदेरे में आ गए हैं जोकि कभी भी गदेरे को आवादी क्षेत्र की ओर पलट सकता हैं जिससे भारी नुकसान की संभावना बन गई हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम एवं डीएम से गदेरे में सुरक्षात्मक उपाय किए जाने की मांग की हैं। ज्ञापन में विनायक वार्ड की जिपंस भागीरथी रावत, पंती के प्रधान रमेश गुसाईं, मनमोहन सिंह नेगी आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।