रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। विकास खंड देवाल के अंतर्गत बोरागाड़ -चौड़ मोटर सड़क से कोटेड़ा मोटर सड़क के एलाइनमेंट को बदलने के लिए कोटेड़ा गांव के अनुसूचित जाति के लोगों ने तहसील कार्यालय थराली में प्रदर्शन कर धरना दिया। मामले में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के हस्तक्षेप के बाद आंदोलन को 2 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया हैं। कोटेड़ा गांव के अनुसूचित जाति के ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेड़ा के लिए तीन किमी मोटर सड़क को पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग डीविजन के द्वारा अनुसूचित बस्ती के ऊपरी भाग से काटा जा रहा है। जिससे उनकी बस्ती को किसी भी तरह से लाभ नही मिल रहा हैं। उन्होंने या तो नीचे से सड़क निर्माण किए जाने अथवा सड़क का नाम बदलकर निर्माण करने की मांग करते हुए तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया किन्तु ग्रामीण नही माने। और धरना समाप्त करने के लिए तैयार नही हुए,इस पर देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने थराली विधायक भूपाल राम टम्टा से वार्ता की जिस पर विधायक ने बीच का रास्ता निकालने के लिए ग्रामीणों से वार्ता करने क्षेत्र में आने का आश्वासन दिया जिस पर आंदोलनकारी मान गए और 2 अगस्त तक धरना स्थगित करने की बात कही।इस मौके आंदोलनकारी पर पूर्व प्रधान खड़क राम, अशोक कुमार, तारा राम, कुंदन राम, प्रताप राम,पूरन राम, रामपाल,किशन राम, हरीश राम, नरेंद्र राम, रमेश राम, मोहन राम,नंदन राम आदि मौजूद थे।