विकासनगर। शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल ढालीपुर विकास नगर में सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा विषय पर विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें विभिन्न कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया , विजेता छात्र/ छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गये तथा विद्यालय परिसर में रोड साईनज फ्लेक्सी बोर्ड सड़क सुरक्षा जागरूकता फ्लेक्स बैनर एवं पंपलेट वितरित किए गए।कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन/ प्रशासन विकास नगर द्वारा प्रतिभाग किया गया व विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं अध्यापिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।