रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली/नारायणबगड़। एक मैक्स पिकअप वाहन समेत दो युवकों के लापता होने के संबंध में आशंका को देखते हुए थराली विधायक की पहल पर फिर दूसरी बार सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग के आमसोड नामक स्थान पर पिंडर नदी के किनारे पोकलैंड मशीन से मलवा हटाने का शुर कर दिया हैं। दरअसल 28 जुलाई को लापता के परिजनों ने पुलिस को दी एक गुमशुदगी रिपोर्ट में 26 जुलाई को नारायणबगड़ विकास खंड के ही डांगतोली गांव का धीरज उर्फ अंकू रोतेला पुत्र मगन सिंह 27 अपने चालक प्रदीप थापा पुत्र देवसिंह 28 मींग गधेरा के साथ अपने मैक्स पिकअप से एक भैंस को छोड़ने आदिबद्री गया था। वापसी में रात्रि को बगोली बाजार से उन्हें नारायणबगड़ की ओर गुजरते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि बगोली-नारायणबगड़ के बीच आमसोड़, नलगांव तथा लालमिट्टी में जबरदस्त भूस्खलन के कारण हाईवे बंद हो गया था।आमसोड़ में भी चट्टान गिर कर पिंडर नदी तक जा गिरी थी आशंका पर 29 व 30 जुलाई को मार्ग से नदी तक अस्थाई सड़क बना कर पोकलैंड मशीन ने मलवें की खुदाई कर खोज की किंतु कुछ भी नही मिला। एसडीआरएफ ने भी नदी में सर्च किया किन्तु कुछ भी हासिल नही हुआ। ग्रामीणों की मांग पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में पुनः नदी में पोकलैंड से ढूंढ खोज अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर घटनास्थल पर थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ,कर्णप्रयाग के थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह, देवाल के मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा आदि मौजूद थे।