रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट
थराली/नारायणबगड़। विगत 27 जुलाई को विकास खंड नारायणबगड़ के अंतर्गत पंती गांव में आई आपदा के बाद गुरुवार को थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने तहसील प्रशासन,ब्रिडकुल, सिंचाई विभाग के साथ आपदा से हुएं नुकसान का जायजा लेते हुए, पीड़ितों से मिलते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पंती पहुंचे विधायक भूपाल राम टम्टा ने स्थानीय ग्रामीणों से वार्ता करते हुए नुकसान का जायजा लिया।इस दौरान पंती -हसकोटी -विनायक मोटर सड़क की कार्यदाई संस्था ब्रिडकुल के खिलाफ ग्रामीणों ने जम कर भड़ास निकालते हुए नारेबाजी की। ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रिडकुल के ठेकेदार ने सड़क कटिंग के दौरान पूरा मलवां गदेरे में डाल दिया गया उसी के कारण गदेरे में इस तरह का फ्लैट आया है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की जांच की मांग की।इस दौरान विधायक के द्वारा उनका पुतला बनाने पर ऐतराज जताते हुए कहा कि वें क्षेत्र की तमाम योजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने के लिए दिल्ली एवं देहरादून में थे,जिस कारण वे आपदा के तुरंत बाद क्षेत्र में नही आ सकें लेकिन वे प्रशासन के लगातार संपर्क में बने हुए थे। जिस पर ग्रामीण शांत हुएं।इस दौरान ग्रामीणों ने आपदा में गदेदे में आएं बड़े-बड़े बोल्डरों को तोड़ कर हटाने,गदेरे का चैनेलाइजेशन करने,गदेरे के दोनों ओर आरसीसी दिवालों का निर्माण कार्य किये जाने,2021-22 में सिंचाई विभाग थराली के द्वारा पंती में किए गए कार्यों की जांच किए जाने की मांग विधायक से की। इस पर विधायक ने कहा कि आपदा पीड़ितों को हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार इसके लिए पीड़ितों के साथ खड़ी हैं।इस मौके पर थराली की पूर्व विधायक मुन्नी शाह, नारायणबगड़ प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद,ब्रिडकुल के एजीएम नरेश कुमार,जेई संदीप शर्मा, सिंचाई खंड थराली के सहायक अभियंता शुभम डोभाल,देवाल के भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा आदि मौजूद थे।इस अवसर पर पंती गांव के प्रधान राकेश गुसाईं, ग्रामीण मनोहर सिंह, विपिन नेगी, दर्शन नेगी,जोत सिंह नेगी, चंद्र सिंह, सरस्वती देवी,नंदी देवी,योगंबर सिंह, हरेंद्र सिंह,सुमन देवी, ललित मोहन,बंदना देवी,बचन सिंह, सुरेंद्र सिंह, सरस्वती देवी आदि मौजूद थे।