रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
मसूरी- गोल्डन लाइन्स मसूरी हिल क्लब द्वारा पिक्चर पैलेस स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप एक होटल के सभागार में तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा नृत्य, श्रृंगार व मेंहदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहन कार्यक्रम कि शोभा बढ़ायी बतौर मुख्य अतिथि रमनजीत कौर ,सरिता गोयल ,अर्चना गोयल ,कविता गोयल और पुनीता उपस्थित रहीं ।जिन्होंने गोल्डन लाइन्स क्लब क्वीन प्रतियोगिता में तीज क्वीन मोनिका अग्रवाल और मोनिका गोयल को सर्वसम्मति से इस वर्ष कि क्लब क्वीन चुना गया।क्लब की प्रेसिडेंट निशु गुप्ता सेक्रेटरी अनु हांडा ट्रेज़र वंदना विरमानी, नीमकांत और अंबुज अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया साथ ही ममता भाटिया, रजनी एकांत ,शशि रावत के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं