रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
मसूरी –मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में न्याय विभाग व पुलिस विभाग द्वारा छात्राओं व शिक्षिकाओं को बाल अपराध व महिला अपराध के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस विभाग के द्वारा महिला उप निरीक्षक कुंडली चौकी ज्योति पंवार द्वारा पंवार द्वारा छात्राओं व अध्यापिकाओं को बाल श्रम, बाल विवाह, व बाल शोषण, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और साईबर अपराध से सम्बन्धित जानकारी दि गयी साथ हि उन्होंने आपातकालीन स्थितियों में उपयोगी टोल फ्री फोन नंबर भी सांझा करे जिसके माध्यम से कोई भी अपने फोन से बात कर सकता है जिनमें साइबर क्राइम हैल्पलाइन नम्बर 1930,चाइल्ड लाइन नम्बर 1098,महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090, साथ हि ज्योति पंवार ने महिला उत्पीड़न, महिला संबंधी अपराध एवं उनसे बचाव के सम्बन्ध में भी बालिकाओं को जागरुक किया गया। अन्त में छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स एंड ट्रिक्स भी साझा किये गए। शिक्षिकाओं और छात्राओं ने इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम को काफी सराहा वहीं उपनिरीक्षक कुलड़ी चौंकी ज्योति पंवार ने बताया कि पुर्व में भी उनके द्वारा सनातन धर्म विधालय कि छात्राओं को जागरूक किया गया था व समय समय-समय पर इस प्रकार के आयोजनों में पुलिस अपनी भूमिका निभाती रहतीं हैं।