रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। विकास खंड थराली के अंतर्गत लोल्टी क्षेत्र में गौशालाओं को तोड़ कर अज्ञात जंगली जानवर ने तीन बैलों को मार दिया हैं। जिससे पूरे लोल्टी क्षेत्र में दहशियत छाई हुई हैं।इस संबंध में वन विभाग का कहना हैं कि बैलों को भालू ने मारा हैं। लोल्टी तुगेश्वर के व्यापार संघ अध्यक्ष धनराज रावत ने बताया कि पिछले एक हफ्ते के दौरान लोल्टी गांव में गोविंद सिंह की गौशाला की छत को तोड़ कर अज्ञात जंगली जानवर ने गोठ में बंधे दो बैलों में से एक को मार कर गौशाला में ही बैल को आधा खा लिया। इसके बाद उसने लोल्टी गांव के ही कलम सिंह बिष्ट की गौशाला की छत को तोड़ कर उसमें बंधे मवेशियों में से एक बैल को मार कर उसे अंदर ही आधा खा लिया। फिर से पिछली रात लोल्टी के पास स्थित कस्बीनगर में मेहरवान राम गौशाला को तोड़ कर उसमें बंधे बैल को पिछले दो बैलों की तरह ही मार कर खा लिया है। एक के बाद एक गौशालाओं की छतों को तोड़ कर गौशाला में घुस कर मवेशियों को मार कर खाने के चलते पूरे लोल्टी क्षेत्र में भारी दहशियत का माहौल बना हुआ हैं।इस संबंध में पूछे जाने पर मध्य पिंडर रेंज थराली के वन दरोगा रघुवीर लाल ने गौशालाओं की छतों को तोड़ कर मवेशियों को मारने की पुष्टि करते हुए कहा कि इन मवेशियों को भालू ने गौशाला में घुस कर मारा हैं। बताया कि गौशालाओं में भालू के बाल मिले हैं। इससे साफ है कि भालू ने ही इन्हें मारा हैं। बताया कि पीड़ित पशुपालकों को राहत दिलाने की कार्यवाही की जा रही हैं।