कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। वीरबाला तीलू रौतेली विचार मंच, कोटद्वार के तत्वावधान में सिताबपुर स्थित एक वैंकेट हॉल में वीरबाला तीलू रौतेली के 363वें जन्मदिवस पर समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में आये अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् वीरबाला तीलू रौतेली के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि राज्य शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद देहरादून की निदेशक डॉ० अनीता रावत, विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व नगर निगम मेयर हेमलता नेगी, पूर्व विधायक शैलैन्द्र सिंह रावत, अध्यक्ष बीना रावत सहित अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर क्रैडेल प्ले पब्लिक स्कूल, की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत् गान प्रस्तुत किया गया। वीरबाला तील रौतेली विचार मंच कोटद्वार की अध्यक्ष सुश्री बीना रावत द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का स्वागत किया। जयवीर सिंह रावत द्वारा महिलाओं के विकास व आत्मरक्षा सम्बंधित वजविभिन्न जानकारियां दी गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व कबीना मंत्री, उत्तराखण्ड ने अपने उद्बोधन में कहा वीरबाला तीलू रौतेली ने विषम परिस्थितियों में संघर्षपूर्ण जीवन के माध्यम से अदम्य साहस दिखाते हुए समाज हित में अनेक कार्य किये। उन साहसी कार्यों के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा। वहीं गीरिश चन्द्र नैथानी, प्रबन्धक पृथ्वी विधा मन्दिर कोटद्वार द्वारा वीरबाला तीलू रौतेली पर स्वरचित गाथा का वाचन कर उपस्थित लोगों में जोश भर दिया। कमल बहादुर व उनकी टीम द्वारा महिला उधमिता तथा सरकारी योजनाओं पर रोचक पूर्ण प्रस्तुति देते हुए विभिन्न जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद देहरादून की निदेशक डॉ० अनीता रावत द्वारा जीजीआईसी कोटद्वार व आर्य कन्या इंटर कॉलेज की मेधावी छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शैलेन्द्र सिंह रावत पूर्व विधायक कोटद्वार ने कार्यक्रम में अपने ओजपूर्ण सम्बोधन से सभी को प्रभावित कर दिया। पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि वीरांगना वीरबाला तीलू रौतेली के इस कार्यक्रम से नौनिहालों को प्रेरणा लेनी चाहिए। तीलू रौतेली ने संसाधन विहीन काल होते हुए भी कठिन परस्थितियों में दुश्मनों को लोहा मनवाने का अटूट संकल्प लिया था। यह हमेशा स्मरण रहना चाहिए कि आने वाली युवा पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनीता रावत, विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व नगर निगम मेयर हेमलता नेगी, मंच की अध्यक्ष बीना रावत, पूर्व अध्यक्ष सेनि. कमांडेंट साबर सिंह रावत, सेनि. कमांडेंट एम.एस. रावत, मेहरबान सिंह गोर्ला, भारत सिंह रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूरन सिंह रावत, बलवीर सिंह रावत, महावीर सिंह रावत, ताजवर सिंह रावत, टीसीजी वेलफ़ेयर सोसाइटी की लक्ष्मी घिल्डियाल, मीना घिल्डियाल, निवेदिता, अंजलि बिष्ट, शिक्षिका हेमा अग्रवाल, उमा नेगी,कार्यक्रम अध्यक्ष रंजना रावत, उजिता रावत, विजय माहेश्वरी, अनुजा रावत व वीरबाला तीलू रौतेली विचार मंच के सभी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन अभय सिंह रावत एवं यामिनी रावत ने संयुक्त रूप से किया।