रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट
थराली। थराली सिंचाई खंड में स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति किए जाने एवं इस डीविजन के पिछले तीन सालों के क्रियाकलापों की एसआईटी जांच की मांग को लेकर ठेकेदारों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा।
थराली सिंचाई खंड में स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति एवं इस खंड में पिछले तीन सालों के दौरान के क्रियाकलापों की एसआईटी जांच किए जाने की मांग को लेकर ठेकेदारों का धरना लगातार तीसरी दिन भी सिंचाई विभाग में जारी रहा। इस दौरान आंदोलनकारियों ने धरना स्थल पर सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज, सांसद अनिल बलूनी, विधायक भूपाल राम टम्टा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना स्थल पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जबतक उनकी दोनों मांगें पूरी नही होती हैं आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि जरूरत पड़ी तो वें कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से भी नही चुकेंगे।तीसरे दिन के धरने में ठेकेदार संघ देवाल के संरक्षक महावीर बिष्ट,अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, कोषाध्यक्ष किशोर घुनियाल, हरिकृष्ण पांडे,सूरज सिंह खत्री,गंगा सिंह बिष्ट, केदार दत्त कुनियाल, महिपाल सिंह बिष्ट, बलवीर दानू,लाखन सिंह रावत,बलवंत दानू, रणजीत बिष्ट, हरेंद्र सिंह,हर्षवर्धन रावत, सुजान सिंह भंडारी, तेजपाल सिंह,कुंदन सिंह बिष्ट,देवाल के पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेड़ी, आदि धरने पर बैठे रहें।