रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
मसूरी – आज सुबह मसूरी से देहरादून जा रहा वाहन भट्टा गांव से पहले अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराया जिसमें सवार पांच व्यक्ति चोटिल हो गए । पुलिस विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर आज सुबह 112 के माध्यम से कोतवाली मसूरी को सूचना मिली की एक वाहन भट्टा फॉल से 500 मीटर ऊपर मसूरी की तरफ डिवाइडर से जा टकराया है। जिसमें पांच लोग सवार है। इस सूचना पर थाना मसूरी से रात्रि अधिकारी महिला उपनिरीक्षक ज्योति पंवार व पर्याप्त पुलिस बल आपदा उपकरण सहित, तत्काल मौके पर पहुँचे। तो पाया कि एक बुलेरो कार संख्या UK07 FN 9759 जो मसूरी से देहरादून की तरफ जा रही थी।भट्टा पोल से 500 मीटर पहले अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी।वाहन में चालक सहित 5 व्यक्ति सवार थे। जिनको विभाग द्वारा सकुशल गाड़ी से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल हॉस्पिटल भिजवाया गया।जिसमें से एक व्यक्ति अमित राणा को गंभीर चोटे आयीं है। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है बाकी शेष चार लोगों को मामूली चोटे आई है।
वाहन में सवार व्यक्ति
वाहन चालक 1.हिमांशु कुमार पुत्र श्री रविंद्र कुमार निवासी मोहिनी रोड डालनवाला देहरादून उम्र 31 वर्ष 2.अमित राणा निवासी देहरादून उम्र 35 वर्ष 3. मुकेश कुकरेती पुत्र श्री किशोरी लाल निवासी चंबा टिहरी 4. गिरीश शर्मा पुत्र श्री खजम सिंह निवासी डाकपट्टी विकास नगर उम्र 27 वर्ष 5.गिरीश रावत निवासी कोटद्वार हैं।