ब्यूरो रिपोर्ट/देहरादून। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) देहरादून जिला कार्यकारिणी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पर्यावरण बचाओ साइकिल रैली का आयोजन किया गया आयोजन की शुरुआत सुबह 6:00 बजे जिला उपाध्यक्ष अयाज खान के द्वारा गांधी पार्क से की गई फिर आगाज क्लब के द्वारा दोगलापन, खाली जंगल, खाली दीवारें, नमक नुक्कड़ नाटक किया गया जिसके बाद लेखराज जी, जया जी, एवं जयदीप सकलानी जी, त्रिलोचन भट्ट जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को गांधी पार्क से रवाना किया गया । रैली का रूट बल्लूपुर से बल्लीवाला, कावली रोड, सहारनपुर, प्रिंस चौक, सर्वे चौक, से होते हुए डीएवी में समापन किया गया कार्यक्रम में समापन के दौरान एसएफआई के राज्य सचिव हिमांशु चौहान ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार देहरादून में हो रहे वृक्ष कटाव के बचाव में एसएफआई लगातार प्रयास कर रही है छात्रों का काम केवल शिक्षा ग्रहण करना नहीं है बल्कि समाज को और पर्यावरण को बचाना भी है दोनों जिम्मेदारियां हैं राज्य अध्यक्ष नितिन मलेठा ने कहा कि SFI का मुख्य कार्य शिक्षा के लिए संघर्ष करना है लेकिन हमे अन्य गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखनी चाहिए।हमारे संघर्ष का ही नतीजा था की सरकार को खलंगा से वाटर टीट मैंट प्लान को भी स्थागित करना पड़ा। और अयाज खान ने कहा पछवादून के अंदर भी स्मार्ट सिटी के नाम पर खेती और जंगल को नष्ट करने की योजना बनाई जा रही है और सुधोवाला से मसूरी हाईवे बनाने की योजना में भी जंगल बहुत बड़ी मात्रा में कटने जा रहा है हमे उसके लिए भी संघर्ष जारी रखना होगा। इसी बीच इरा चौहान ने भी कहा की आप सभी युवा है आप बेहतर बदलाव ला सकते हो जिस तरह पिछले दिनों देहरादून का ताप मान 43° से भी अधिक रहा है जो हमारे आने वाले समय के लिए बहुत घातक होने वाला है, BGVS के प्रदेश अध्यक्ष विजय भट्ट, और इन्देश,और SFI राज्य उपाध्यक्ष शैलेंद्र परमार, डीएवी से छात्र संघ पूर्व उपाध्यक्ष सोनाली और डीएवी इकाई से पियूष,मुकुल,कनिका,कीर्तिका ,शालनी,साक्षी ,संजय आदि मौजूद रहे ।