रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। सिमली -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी के समीप नागोली में खुली अंग्रेजी शराब की उपदुकान का स्थानीय महिलाओं, युवाओं के विरोध, प्रदर्शन को देखते हुए आबकारी विभाग ने फिलहाल इस दुकान को नही खोलने का आश्वासन आंदोलनकारियों को दिया।
किंतु समाचार लिखे जाने तक आंदोलनकारी दुकान से शराब की पेटियों को हटाने की मांग पर अड़े गए जिस पर अधिकारी के द्वारा सोमवार तक का समय मांगा। जिस पर आंदोलनकारियो ने सोमवार को पेटियां नही उठाने पर उग्र कदम उठाने की चेतावनी दी गई। शनिवार से शराब की दुकान खुलने की भनक लगते ही पूरे लोल्टी क्षेत्र के तुगेश्वर,देवराड़ा,हरचन,लोल्टी, कस्बीनगर,मालबज्वाड सहित आसपास के अन्य गांवों की महिलाएं लोल्टी नागोली में एकत्रित हो गई और दुकान खुलने का विरोध करने लगें जिससे शनिवार को दुकान नही खुल पाईं। रविवार को भी क्षेत्र की महिलाएं एवं अन्य लोग नागोली में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे जहां दुकान खुलनी हैं उस स्थान पर जमा हो गए और आबकारी विभाग, शासन, प्रशासन जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे।
इस बीच कर्णप्रयाग से आबकारी निरीक्षक जयवीर सिंह नेगी आंदोलन स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से वार्ता की किंतु आंदोलनकारी दुकान खोलने पर सहमत नही हुएं, दोपहर करीब ढाई बजें जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद मैठाणी भी नागोली पहुंच और उन्होंने आंदोलनकारियों से वार्ता की किंतु आंदोलनकारी किसी भी कीमत पर दुकान को खोलने नही देने पर अड़े रहे।जिस पर जिला आबकारी अधिकारी ने उच्चाधिकारियों से वार्ता करने के बाद आंदोलनकारियों को बताया कि फिलहाल इस दुकान को नही खोला जाएगा।जिस पर आंदोलनकारियो का आक्रोश कुछ कम हुआ, किंतु आंदोलनकारी आज ही बंद दुकान के अंदर रखी शराब की पेटियों को आज ही हटाने की मांग पर अड़े गए जिस अधिकारी ने सोमवार तक का समय मांगा। इस दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार मय पुलिया फोर्स के सुबह से ही लोल्टी में जमें रहें। इस विरोध प्रदर्शन का दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य बिजेंद्र नेगी,मनमोहन रावत (चतुरा),लोल्टी,तुगेश्वर व्यापार संघ के अध्यक्ष धनराज रावत,वन सरपंच देवराडा वीरेंद्र सिंह रावत,पवन रावत,गीता देवी,दीपा देवी,सरोजनी देवी,गुड्डी देवी,पूजा देवी,गंगा देवी,लक्ष्मी देवी,कमला देवी,पुष्पा देवी सुशीला देवी,कलावती देवी यशोदा देवी ,सुनीता देवी,मनोरमा देवी आदि नेतृत्व कर रहे थे।