रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। नंदा देवी राजजात थराली -देवाल-वांण राजमार्ग संख्या 90 पूर्णा गांव के पास किमी 11 में करीब 60 घंटों के बाद यातायात के लिए खुल गया हैं।
जिससे 30 हजार से अधिक देवाल क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली। शुक्रवार की देर शाम थराली -देवाल-वांण राजमार्ग किमी 10 नंदकेसरी एवं किमी 11 पूर्णा के पास बंद हो गई थी। लोनिवि थराली ने शनिवार की दोपहर को नंदकेसरी में तो मार्ग खोल दिया था किंतु किमी 11 में लगातार पहाड़ी से पत्थरों के गिरने के कारण मार्ग को खोलना कठिन हो गया था। लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि शनिवार दोपहर से ही दो जेसीबी मशीनें मार्ग के दोनों ओर खड़ी कर दी थी, किंतु शनिवार पूरे दिन पत्थरों के गिरने के कारण मशीनें काम नही कर पाईं रविवार को करीब 30 मीटर सड़क से मलवा साफ किया गया किन्तु बारिश शुरू होते ही फिर से पत्थर गिरने लगें तो मजबूरन कार्य रोकना पड़ा, रविवार को देर सायं से मौसम ठीक होने एवं सोमवार की सुबह भी मौसम ठीक रहने के चलते और पत्थरों का गिरना रूकने के बाद तड़के 5.30 बजे से दोनों मशीनों ने सड़क खोलने का कार्य शुरू किया और सुबह पौने 10 बजे सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया हैं। तीन दिनों के बाद मुख्य राजमार्ग के यातायात के खुलने पर लोगों ने राहत की सांस ली हैं।