रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली/गौचर। निपुण भारत मिशन के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का तीन दिवसीय बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मकता सेवारत प्रशिक्षण का समापन हो गया हैं। इस मौके पर डायट प्राचार्य आकाश सारस्वत ने प्रधानाध्यापकों से प्रशिक्षण के दौरान सिखाईं गई बातों को अपने अध्ययन के दौरान उपयोग कर इसका लाभ बच्चों को पहुंचाने का आह्वान किया प्राचार्य ने प्रधानाध्यापकों को स्वअनुशासन, समय प्रबंधन व वाणी पर नियंत्रण रखने की भी बात कही।इस मौके पर जिला समन्वयक एफएलएन गोपाल कपरवाण ने अध्यापकों के अनुभवात्मक प्रशिक्षण के संबंध में संवेदीकरण विषय पर बातचीत की इस मौके पर अंजना खत्री ने उपलब्ध संसाधनों का अभीष्टतम उपयोग करते हुए अकादमिक विकास योजना पर चर्चा की। मौके पर नीलम कुंवर व विमला रावत ने सीखने सिखाने में प्रधानाध्यापक की भूमिका पर बातचीत कर प्रतिभागियों को जागरूक किया। वरिष्ट संकाय सदस्य लखपत सिंह बर्त्वाल ने प्रगति एप के बारे में जानकारी साझा की।प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी सहयोग सुमन भट्ट, पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय कल्याणी से रजनी नेगी, राप्रावि जाख से भगवती प्रसाद बैंजवाल, ग्वालदम से मंजू पांगती, कुराड़ से भागचंद्र बिष्ट, नैणी से रोशनी नेगी, थराली से किरन, नैनीसैंण से श्वेता रावत, कूनीपार्था से अनुसूया प्रसाद, पूनम, शकुन्तला जोशी, वीरेंद्र कुमार सेमवाल द्वारा प्रशिक्षण का सकारात्मक फीडबैक दिया गया। इस मौके पर डायट संकाय सदस्य सुबोध डिमरी, गजपाल राज आदि मौजूद रहे।