डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर के समापन पर 30 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गए। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डोईवाला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि सेना सेवा का सबसे बड़ा क्षेत्र है जो विद्यार्थी इस क्षेत्र में जाने के लिए संकल्पित है वह राष्ट्र सेवा के पुनीत कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मंगलवार को विद्यालय में शिविर के समापन पर प्रशिक्षु 30 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विनीता नौटियाल ने बताया कि 26 जुलाई से 9 अगस्त तक चले प्रशिक्षण में चयनित छात्र-छात्राओं को सैनिक भर्ती के लिए किए जाने वाले कठोर प्रशिक्षण से रूबरू कराया गया। प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र दिए गए हैं। विद्यालय प्रबंध संचालक सुनील जोशी, प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थी को लक्ष्य गामी बनाते हैं, छात्र जीवन में निर्धारित लक्ष्य को सही दिशा देकर सफलता को पाया जा सकता है। इस अवसर पर अनुशासित छात्रा का पुरस्कार काजल और बेस्ट कैडेट का पुरस्कार रामबाबू को दिया गया। ट्रेनर विक्रम सिंह भंडारी के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, अश्विनी गुप्ता, सुदेश सहगल आदि उपस्थित थे।