डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)।
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय द्वारा संचालित सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने नगर पालिका अंतर्गत केशवपुरी में भृमण कर वृक्षारोपण किया। शनिवार को बौद्धिक सत्र में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र डोईवाला से डॉ राधिका लिंगवाल ने वयस्कों की प्रमुख समस्याओ पर चर्चा की एवं स्वयंसेवियों के द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का निवारण भी किया। इस दौरान डॉ संतोष, डॉ नवीन नैथानी, डॉ राखी पंचोला, डॉ खाती, डॉ नूर हसन, डॉ किरण जोशी आदि उपस्थित रहे।