डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मान दिए जाने के लिए तिरंगा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को नगर पालिका डोईवाला के प्रांगण में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक बृजभूषण गैरोला ने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने शहीद के परिवार, स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सैनिक, पर्यावरण मित्र के अलावा हरेला पर्व पर सर्वाधिक पौधारोपण करने वालों को सम्मानित किया। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि आज हम सभी देशवासी जिस स्वतंत्रता और स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं वह भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान का फल है उनमें से हजारों ने भारत को क्रूर ब्रिटिश शासन के चुंगल से मुक्त करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। देश उनके ऋण कभी नहीं भूला सकता। उन्होंने सभी से हर घर तिरंगा लहराने की अपील की। संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए रानी लक्ष्मी बाई, सरोजिनी नायडू, बीकाजी कामा जैसी अनेक महिलाओं ने देश के लिए अपने न्योछावर कर दिए। डोईवाला एसडीएम अर्पणा ढौंडियाल ने स्वच्छता और देश की रक्षा करने की शपथ दिलाई। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम नेगी ने नगर पालिका परिषद अपग्रेड होने के बारे में बताया। इस अवसर पर ईश्वर अग्रवाल, राजेंद्र तड़ियाल, नरेंद्र नेगी, राजकुमार राज, अवतार सैनी, दरपान बोरा, संदीप नेगी, प्रदीप नेगी, राजेश डोभाल, लच्छीराम लोधी, विक्रम नेगी, मनमोहन नौटियाल, कृष्णा तड़ियाल, कोमल देवी, मनीष छेत्री, सतीश चमोली, अखिलेश खंडूरी, सचिन रावत, नीरज कुमार, राजेश सिंगारी, प्रवीण अरोरा आदि उपस्थित रहे।