डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डोईवाला, भानियावाला, जौलीग्रांट, रानीपोखरी, माजरी समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा। केवल आवश्यक सेवाएं और प्रतिष्ठान ही खुले रहेंगे। श्रम परिवर्तन अधिकारी आनंद शेखर ने जानकारी देते हुए बताया की श्रम कानून के तहत लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर नगर का व्यापारिक प्रतिष्ठान बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा। यदि किसी की दुकान खुली मिली तो उसके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी। श्रम परिवर्तन अधिकारी ने बताया की केवल आवश्यक सेवाएं और प्रतिष्ठान (जैसे पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, डेयरी, मिष्ठान भंडार) आदि खुले रहेगी। उन्होंने बताया की व्यापार मंडल के अध्यक्ष को इसकी जानकारी दे दी है ताकि उनके माध्यम से अन्य व्यापारियों तक भी यह जानकारी पहुंच सके। डोईवाला व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन ने बताया की श्रम परिवर्तन अधिकारी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार को पूर्ण रूप से बंद रखने के आदेश मिले हैं। आदेशों का पालन न करने पर व्यापारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, सिर्फ आवश्यक सुविधाओं की दुकानों एवं प्रतिष्ठानों खुले रहेंगे।