78वें स्वतंत्रता दिवस-2024 के शुभ अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस में कार्यरत अधिकारियों व कार्मिकों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक एवं उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया है। वही उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय देहरादून मे ध्वजारोहण के उपरान्त आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर जनपद में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा ने मेडल पहनाकर अलंकृत किया है। इधर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल को बधाई देते हुए कहा कि उनको मिलने वाला सम्मान सम्पूर्ण जनपद के लिए एक गौरव का क्षण है तथा इससे जनपद में नियुक्त अन्य पुलिस कार्मिक भी अपने कर्तव्य के प्रति प्रोत्साहित एवं प्रेरित होंगे।