रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग।
रुद्रप्रयाग: जनपद के जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय में आजादी के 78 वें वर्षगांठ पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यू एस रावत ने ध्वजारोहण कर सभी जनपद एंव प्रदेश देशवासियो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय में जिले के सभी गौरव सैनिकों एंव वीरनारीयो ने एकत्र होकर 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को धूमधाम से मनाया,साथ ही संकल्प लिया कि हमारे देश के वीरों के संघर्ष, बलिदान से मिली आजादी को कभी भी दुश्मनों की नजर नहीं लगने देंगे,उन्होंने प्रदेश एवं देश के युवाओं से अपील की है कि राष्ट्र भक्ति व देश प्रेम की भावना को सर्वोपरि करने में बढ़ चढ़कर आगे आये।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यूएस रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम78 वें स्वतंत्रता दिवस को मना रहे हैं, हम सभी ने सेना में रखते हुए ईमानदारी से देश की सीमाओं की रक्षा की है,अब हम सेवानिवृत्त हो चुके है मगर हमारे खून,जज्बे में आज भी देश भक्ति के प्रति उतना ही आर्दश बना है,हम सबको समाज के प्रति भी अपनी पूर्ण ईमानदारी निभानी है।तभी राष्ट्र फिर से विश्व गुरु, विश्व शक्ति बनेगा। वहीं गौरव सैनिकों एंव जिला सैनिक कल्याण के कर्मचारियों द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत कार्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ए एस बिष्ट, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष राय सिह रावत, ब्लाक प्रतिनिधि शेर सिंह कण्डारी, सहित पूर्व सैनिक एंव वीरनारीयां मौजूद रही।