रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। 78 वें स्वतंत्रता दिवस पिंडर घाटी में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर तहसील कार्यालय में उपजिलाधिकारी अबरार अहमद, लोनिवि में अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता,नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल आदि ने अपने अपने कार्यालयों में झंडा रोहण कर स्वतंत्रता दिवस की नागरिकों को बधाई दी। इस मौके पर तहसील कार्यालय में एसडीएम ने नारायणबगड़ विकास खंड के गबनी गांव के स्वतंत्रता सग्राम सेनानी दीवान सिंह की बेवा जुपुली देवी को शाल भेट कर उन्हें सम्मानित किया। उधर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर क्षेत्र थराली, विकास खंड मुख्यालय नारायणबगड़, देवाल, चेपड़ो, सोलडुंग्री, रतगांव, कुराड़, पार्था, लोल्टी, कुलसारी, तलवाड़ी, ग्वालदम,मंदोली,बोरागाड़,मेलखेत आदि स्थानों पर स्कूल, कालेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फैरियां निकाली। कई स्कूल, कालेजों में इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।जिले के सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए झंडा रोहण किया गया।इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, जीआईसी सवाड़ के प्रधानाचार्य,विशन चनियाल, प्राथमिक विद्यालय सवाड़ तल्ला के प्रधानाध्यापक दर्शन धपोला, सुमन मेहरा, हरपाल आर्या,सवाड़ मल्ला की चंद्रकला भंडारी,मीना, पूर्व सैनिक नंदन खत्री, कुंदन बिष्ट, महिपाल मेहरा,कलम सिंह खत्री, बसंती देवी, कंचना देवी आदि मौजूद रहे।