विनोद कुमार/उत्तराखंड समाचार
विकासनगर। समरफील्ड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया। इस अवसर पर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय डॉक्टर द्विजेंद्र सेन की मूर्तियों का अनावरण किया गया। स्कूल के छात्रों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित नाट्य प्रस्तुति, देशभक्ति गीत, और नृत्य शामिल थे। स्कूल के निदेशक कर्नल वी के दुग्गल और मीरा दुग्गल ने छात्रों और अध्यापकों को संबोधित किया और स्वतंत्रता के महत्व और हमारे देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी के बारे में बात की। प्रधानाचार्या सोनाली वर्मा ने कहा, “यह आयोजन स्कूल के मूल्यों और संस्कृति को बढ़ावा देता है और छात्रों में देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को जगाता है।“डॉक्टर अजय वर्मा, प्रशासक, ने कहा, “छात्रों को स्वाधीनता आंदोलन के संघर्षों के विषय में जानकारी होना बहुत आवश्यक है, ताकि वे अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ सकें।”इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ श्री पुष्पेन्द्र त्यागी एवं श्री मृत्युंजय वर्मा उपस्थित रहे।