कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राजकीय प्राथमिक विद्यालय न०-4 नगर क्षेत्र कोटद्वार में मुख्य अतिथि विपिन्न कैंथोला द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। इस पावन पर्व में छात्रों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित अतिथियों ने खूब सराहा। वहीं बतौर विशिष्ठ अतिथि सबीता खण्डूरी मौजूद रहीं।विशिष्ट अतिथि श्रीमती खण्डूरी को प्रधानाध्यापिका द्वारा विद्यालय परिवार की तरफ से माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। छात्र- छात्राओं के द्वारा हर्षोल्लास के साथ स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि श्रीमती खंडूरी का योगदान हमेशा मेरे प्रत्येक विद्यालय से रहा है। आज भी उनके योगदान से छात्र-छात्राओं को जरूरी सामान वितरित किये गया। इस दौरान सवीता खण्डूरी के सहयोग से विद्यालय में छात्र व छात्राओं को बैग जूते, एवं छाते वितरित किये। बताया कि इसके अलावा कई सामग्री छात्रों को वितरित की जाती रही है। जिससे छात्र- छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिला।वहीं लोअर कालाबड़ के सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा छात्र- छात्राओं को समोसे, लड्डू एवं बालूसाही वितरित की गई। जिसका छात्रों सभी का करतब ध्वनि से ताली बजाकर स्वागत कर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर पंकज भाटिया नगर मंडल अध्यक्ष, कमलेश कोटनाला, रेनू कोटनाला, रानी नेगी, नीतू नेगी, सुनीता भण्डारी अध्याधिका, हिमानी बलूनी सहित अभिभावक आदि मौजूद रहे।