चमोली: आज नगर क्षेत्र गौचर में पूर्व गौरव सैनिक संगठन गौचर रानीगढ़ ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहन किया गया और उसके पश्चात नगर क्षेत्र गौचर एक तिरंगा शोभा यात्रा निकाली गई जिसका कि नगर क्षेत्र के व्यापार संघ और सामाजिक संगठनों ने जोरदार स्वागत कर पुष्प वर्षा की तिरंगा यात्रा गौरव सैनिक संगठन के कार्यालय से शुरू होकर ग्रेफ चौराहे से वापस होकर पुलिस चौकी गौचर से होकर गौचर के विसाल मैदान में जाकर समाप्त हुई और सभी गौरव सैनिकों को संगठन के अध्यक्ष श्री विरपाल सिंह जी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष श्री विरपाल सिंह नेगी , सचिव और संथापक सदस्य एक्स हव, मातवर सिंह कनवासी जी, हॉर्नरी कैप्टन प्रेमपाल सिँह बिष्ट, एक्स सूबे, उमराव सिंह नेगी , एक्स, सूबे, रघुनाथ सिंह बिष्ट , एक्स हव, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, हॉर्नरी कैप्टन भागवत भण्डारी , एक्स हव, भगवती प्रसाद खंडूरी , एक्स नायक सुनील कुमार , लांस नायक डिलवर सिंह बिष्ट जी, एक्स सूबे, मिश्रा , वीर नारी शिब्बी देवी , एक्स नायक कमला नन्द बहुगुणा के अलावा काफी संख्या में वीर सैनिक और वीर नारियाँ मौजूद रहे