रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
मसूरी –कलकत्ता में महिला चिकित्सक के साथ हुए अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा युवा मोर्चा मसूरी द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित कि गयीं महिलाओं के साथ हो रहें अपराधों के ख़िलाफ़ आज सायं काल में युवा मोर्चा व महिला शक्ति ने मिलकर कैंडल मार्च निकाला जो कि पिक्चर पैलेस स्थित भगत सिंह चौक से शहीद स्थल झूलाघर तक सभी लोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व दोषियों को फांसी दिए जाने के नारे लगाते हुए शहीद स्थल पर पहुंचे आर्यन देव उनियाल प्रदेश सह-संयोजक युवा मोर्चा भाजपा ने कहा कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि रुद्रपुर में नर्स के साथ उसी तरह की घटना सामने आई है।कोलकाता से उत्तराखंड एक ही प्रकार के जघन्य अपराध हो रहे हैं जिनको रोकने के लिए सशक्त कानून की आवश्यकता है और यह सारे मुकदमे फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द निपटाना चाहिए जिससे जल्द न्याय मिल सके और दोषियों को कठोर दण्ड मिलें कैंडल मार्च में बड़ी संख्या युवाओं व महिलाओं की रहीं जिसमें रवींद्र रावत मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा, राहुल असवाल, निखिल पडियार, पारस ढौंडियाल, अमित भंडारी, विपुल असवाल, धर्मपाल पंवार, अमित भट्ट, गम्भीर पंवार,तनु उनियाल, पुष्पा पडियार आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।