रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
मसूरी –उत्तराखंड राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर आज माल रोड स्थित उनकी मूर्ति पर राज्य आंदोलनकारी और शहर के विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य आंदोलन के दौरान किए गए उनके अहम योगदान को याद किया गया इंद्रमणि बडोनी को पहाड़ के गांधी के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल का गठन किया और राज्य निर्माण को लेकर लड़ाई लड़ी राज्य गठन से एक वर्ष पूर्व उनकी मृत्यु हो गई लेकिन उनके बताए मार्गों पर आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड राज्य की गठन करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहा और आज उन्हीं की बदौलत है कि अलग उत्तराखंड राज्य बना इस दौरान स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी ने अनेक यातनाएं सही और जेल गए उन्होंने राज्य निर्माण को लेकर गांव गांव और शहर शहर जाकर उत्तराखंड के लोगों को अलग राज्य की मांग को लेकर एकत्रित किया और उग्र आंदोलन किये उन्होंने उत्तराखंड के निवासियों को एकजुट कर सरकार को अलग पृथक राज्य बनाने के लिए विवश कर दिया और 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य अस्तित्व में आया पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने बताया कि आज उनके सपने को पूरा करने के लिए लामबद्ध होना पड़ेगा उन्होंने पहाड़ का पानी पहाड़ की जवानी को लेकर अलग उत्तराखंड राज्य का सपना देखा था इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी उत्तराखंड राज्य निर्माण में अहम योगदान निभाने वाले प्रमुख राज्य आंदोलनकारी रहे लेकिन आज उनके मूर्ति पर शिलापट्ट भी नहीं है जो दुर्भाग्यपूर्ण है प्रदीप भंडारी ने बताया कि आज मसूरी में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उन्हें याद किया गया वहीं स्व: बडोनी जी की प्रतिमा की जर्जर स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की गई और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ़ भारी आक्रोश व्यक्त किया गया। बताया गया कि मिट्ठी में रोपी गई प्रतिमा हिल रही है और कभी भी धराशाही हो सकती है उनके द्वारा चेतावनी दी गई कि यदि नगर पालिका प्रशासन शीघ्र ही बडोनी जी की मूर्ति को पक्का नहीं करता है स्मारक के चारों ओर रेलिंग नहीं लगती और उनके नाम का बोर्ड नहीं लगता है तो हमें आन्दोलन करनें को विवश होना पड़ेगा श्रद्धांजली अर्पित करने वालों में पूर्व विधायक जोत सिंह गुणसोला, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओ ० पी ० उनियाल, इंद्रमणी बडोनी स्मृति मंच के अध्यक्ष पूरण जुयाल, महामंत्री प्रदीप भण्डारी, भगवान सिंह धनाई, जसोदा शर्मा, स्मृति हरि, दर्शन रावत, कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, व्यापार मण्डल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, रमेश कुमार, श्रीपति कंडारी, राजीव अग्रवाल,, संजय टम्टा, रणजीत चौहान, शूरवीर भण्डारी, देवी गोदियाल, आर ०पी ० बडोनी, संदीप साहनी, हेमन्त ग्रोवर, अमित भट्ट, आर्यन उनियाल, बिजेंद्र भण्डारी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।