डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। रक्षाबंधन पर्व के लिए नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार धूमधाम से सजे है। रविवार को नगर की मिल रोड, रेलवे रोड, देहरादून रोड, भानियावाला, माजरी, रानीपोखरी आदि ग्रामीण बाजारों मे काफी चहल पहल रही। नगर के बाजारों में 50 से लेकर 400 रुपये से अधिक की राखियां मौजूद हैं। वहीं, सोने-चांदी की राखियां भी बाजार में उपलब्ध हैं। चांदी की राखी 500 से 1500 रुपये तक बिक रही हैं। व्यापारी उमंग तायल और विकास गुप्ता ने बताया कि बच्चों के लिए लाइटिंग, कार्टून, म्यूजिकल, बुलडोजर राखी, डोरेमोन, स्पाइडर-मैन, टेडी बेयर के अलावा अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते सबसे अधिक मांग राम नाम वाली राखी की है। रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार गुलजार हैं। रक्षासूत्र की जगह अब महंगी राखियों ने जहां स्थान ले लिया है। वहीं गिफ्ट देने की बढ़ती जा रही परंपराओं को देखते हुए बाजार में व्यापारी भी अपनी दुकान सजाए हुए हैं। बहनें अपनी पसंद अनुसार रखी की खरीद कर रही है।